Wednesday, 8 April 2020

#हारनमानो



ये आपातकाल है
पर 
हार न मानो
रहो अनुशासन में
और जीत लो
ये जैविक युद्ध
इस स्वप्न के साथ
कि 
हमारा समर्पण
हमारा साथ
हमारा सहयोग
हमारी मातृभूमि को
जीत के साथ
विश्वगुरु का स्थान दिलाएगा
सच है
ये स्वप्न पूरा होगा
वो दिन दूर नहीं
बस
हार न मानो!

#डॉप्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment