Wednesday, 8 April 2020

#ओप्यारीनर्स



मरीज़ के मर्ज़ के साथ
तुम सहती हो उसके दिए दर्द भी
कुछ नहीं कहती
समझकर पीड़ा
जरुरतमंद देश के हालात देखकर
ओ प्यारी नर्स
तुम्हें और तुम्हारी सेवाओं का नमन
मानवता की ओर से🙏🏼

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment