कुछ भी तेरे बाद नहीं
तुझको शायद याद नहीं
तेरा साथ मिले हरदम
बेमतलब की दाद नहीं
अब खामोशी भी सुख दे
सुख का मतलब नाद नहीं
ये दूरी दुख देती है
दिल में कोई शाद नहीं
तुझ बिन सब कुछ सूना है
ये जीवन आबाद नहीं
तू आए तो आस जगे
इक पल भी बरबाद नहीं
बंधन है प्यारा मुझको
मैं तुझसे आज़ाद नहीं
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment