Saturday, 25 April 2020

कैसे सह जाते हैं लोग!

कैसे सह जाते हैं लोग!

कुछ  लोग  भोग  रहे  छप्पन भोग
कुछ लोगों का जीवन  ही राजयोग
नज़रे खुद से हटती हैं जब-जब भी
सोचूं पीड़ा कैसे सह जाते हैं लोग?

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

1 comment: