Wednesday, 22 April 2020

#रात चुपके से

कह गई है मेरे कानों में  इक बात चुपके से
मिलने वाली है मुझे  कोई सौगात चुपके से
ये हवाएँ सखियाँ भी है और खबरी भी मेरी
सुना गई आहट तुम्हारी  कल रात चुपके से

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment