#उदास हो अभी
तो रह लो
कोई बात नहीं
क्योंकि
उदासी भी
एक भाव है जीवन का
नकारात्मकता आनी चाहिए कभी-कभी
क्योंकि जीवन के सिक्के का
एक पहलू ये भी है
पर हरा लेना अपने हौसले से
चित-पट के खेल में
नकारात्मक पट को
तभी जीतेगी चित्त की सकरात्मकता,..!
आज रह लो पर ऐसे हमेशा नहीं रहना
मेरे हमदम मानोगे न मेरा कहना?
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment