#सुनो!
तुम्हारी आरजू में
जोड़ लो यह एक और आरजू
मेरी ओर से भी
हम-तुम
निकले बुरे दौर से
लेकिन साथ सारा विश्व हो!
क्योंकि
आज बुरी दशा है सकल विश्व की
और जब बनेगा हमारा देश
'विश्वगुरु'
तो होगा ये प्रथम दायित्व हमारा
कि बात हो विश्व कल्याण की
न कि केवल 'मैं' की।
है न!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment