Sunday, 26 April 2020

जिंदगी हसीन है


पतझड़ को देखकर
पूरी ज़िंदगी का 
नतीज़ा न सोच
कभी नदी, पहाड़ों
पर भी जाकर देख
हवाओं से कर कुछ बातें
देख बसंत और बरसात
तब करना मुझ पर यकीन
जिन्दगी है बड़ी हसीन
जी ले और जीने दे
खुद भी औरों को भी,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment