Tuesday, 31 March 2020

तुम क्या जानो हाल हमारा

#हाँ!
तुम्हें समझ आती है 
केवल वो बातें
जो दिखाई हैं
जो सुनाई देती है
महसूस करना 
तुमनें जरूरी नहीं समझा कभी
तुम दिल से कहाँ सोचते हो?
फिर
तुम क्या जानो हाल हमारा,..!

#डॉप्रीति समकित सुराना

1 comment: