Tuesday, 31 March 2020

दिन फूलों के बीत रहे हैं

#मौसम ने नहीं तेवर बदले
जब चाहे बिन मौसम बरसे
दिन फूलों के बीत रहे हैं
अन्न तो ओले लील गए हैं
महामारी ने सब कुछ छीना
अब सोचें सब कैसे है जीना
बोए नहीं जो बीज समय पर
सोच कृषक फसलों को तरसे

#डॉप्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment