Tuesday, 24 March 2020

सुनने की आदत डालनी होगी

ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है
कि यदि आप 
अपनी बात कहना चाहते हैं
तो
उससे पहले आपको 
सुनने की आदत डालनी होगी
क्योंकि 
ये तय है
आप कहेंगे तो
सवाल भी उठेंगे
आक्षेप भी लगेंगे
अपेक्षाएं भी होगी
विवाद की संभावनाएं भी होंगी।

डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment