Sunday, 22 March 2020

ये दूरी अच्छी लगती है

#मेरे बिना रहकर
तुम्हारा मचलना
मुझसे मिलने को
तुम्हारा तड़पना
मिलकर प्यार भरी
शिकायतें और उलाहने
तुम्हारी चाहत की 
इस शिद्दत को 
देखने की खातिर
कभी-कभी
कुछ पल की
ये दूरी अच्छी लगती है!

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment