#हमनें हज़ारों साल
बड़ी से बड़ी मुसीबतों का सामना करके
भारत को भारत माता का स्थान दिलाया है
हौसला रखिये
और भूल जाइए व्यर्थ के मुद्दे
याद रहे केवल मानवता
संपर्क में रहना हमारी फितरत है
जिसका फायदा उठा रहा है "कोरोना"
दिल से जो अपने हैं उनसे
कुछ देर की दूरी से मात खाएगा ये वायरस
यकीनन हम थे हैं और रहेंगे हमेशा पास
हौसले के साथ अपनों पर करना होगा
अटूट विश्वास!
#डॉ प्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment