Thursday, 12 March 2020

ऐसा भी होता है

#वो अक्सर  मुझे बुरा कहते हैं
ये लोग  आ-आकर  बताते  हैं
मैं बस  इतना ही कह पाती हूँ
कि जिक्र में तो हूँ मैं आज भी
बुराई करें या तारीफ करें लोग
आसानी  से  भुलाई  जा सकूँ 
वो हस्ती नहीं हूं मैं,............!

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment