Thursday, 12 March 2020

रंग-बिरंगे मेरे दोस्त

#कोई    हँसी  देता  है
कोई   हँसी उड़ाता है
कोई   आँसू  देता  है
कोई  आँसू पोंछता है
रंग-बिरंगे   मेरे  दोस्त
भावनाओं के सारे रंग

#डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment