Friday, 20 March 2020

धूनी जलाएँ कोरोना भगाएं

आओ मिलकर कुछ तो करें
घर-घर 
धूनी जलाएँ कोरोना भगाएं।

पहले अपने आपको
और अपने शहर को
गलियों और घर को
संक्रमण से बचाएँ

घर में जितनी भी
बेकार पड़ी चीजें हों
सड़क पर गिरे पत्ते
गोबर और कचरा हो

पेपर, पुराने कपड़े
खाली पड़े खोखे हों
अगरबत्तियां धूप हो
या मच्छरों की क्वाइल हो

हर चौराहे पर जलाएँ होली
कपूर, लौंग अजवायन की
फोड़ें खूब फटाके घर-घर
लेकिन भीड़-भाड़ से बचकर

आँगन और घर धोएं-पोंछें
डेटॉल या फिनाईल से
सेनिटाइजर या साबुन से
धोएं हाथ सफाई से

आओ करें मिलजुल कर ऐसा
वातावरण को गर्म बनाएं
चाय कॉफी नहीं गर्म पानी पिलाएं
नमस्ते की संस्कृति अपनाएँ

करें साफ सफाई घर की
होली जलाएँ, दीवाली मनाएं,
सावधानी उपचार से बेहतर है
समझे और सबको समझाएं

आओ ये मुहिम चलाएं
और विश्व का हाथ बटाएं
जो बन पाए वो कर जाएं
धूनी जलाएँ कोरोना भगाएं।

डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment