जनता कर्फ़्यू वास्तव में
है एक वैज्ञानिक अभियान
न मिले आपस में लोग
तो वायरस हो जाएंगे बेजान
12 घंटे का कर्फ्यू होगा
तो संक्रमण में होगा विराम
24 घंटे दिन-रात आराम
मिलेगा इसका सुखद परिणाम
बजाएं थाल और घण्टी
बिना डरे माने यह बात
करें जितना हो सके शंखनाद
शंखनाद से विषाणुओं का नाश
आओ हम सब मिलकर साथ
कोरोनो से भिड़ जाएँ
मानव से बड़ी नहीं कोई ताकत
आओ अपनों के प्राण बचाएँ
कोरोना वायरस दूर भगाएँ
डॉ प्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment