*एफ एल 21 रिकार्ड होल्डर्स में मिला प्रीति सुराना को स्थान। यह खुशी दुगनी तब हुई जब 21 में से टॉप 10 अचीवर्स में भी चयनित होकर पुनः सम्मानित हुई।*
*फैशन लाइफ स्टाइल मैगज़ीन ने मार्च का अंक समर्पित किया 21 सशक्त महिलाओं को।*
29 फरवरी 2020 लीप ईयर का खास दिन उन्नतीस फरवरी तब और खास हो जाता है जब डायरेक्टर शरद कोहली और ऋचा मेहता की हाई प्रोफाइल मैगज़ीन फैशन लाइफ स्टाइल का 6वां अंक एम्पावर्ड वोमेन्स को समर्पित किया गया और पूरे भारतवर्ष से 21 सशक्त महिलाओं का चयन किया गया जो बहुत संघर्ष के बाद अपने सपनों को पूरा करने और खुद की पहचान बनाने में कामयाब रहीं, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र के कुछ अनोखा कर दिखाया।
डॉ. सी.ए, इंजीनियर, ज्वेलरी डिजाइनर, ड्रेस डिज़ाइनर, राइटर, इंटीरियर डेकोरेटर, इवेंट मैनेजर, लाइफ स्टाइल कोच, नृत्यांगना, गायिका, वादक और अनेक क्षेत्रों का प्रतिधित्व करने वाली 21 महिलाओं का चयन कर न केवल मैगज़ीन में उनकी उपलब्धियों को स्थान दिया बल्कि उन्हें ट्रॉफी और अनेक उपहारों के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों का पोस्टर बनाकर तथा मेडल पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही शिबानी कश्यप (बॉलीवुड सिंगर) जो मैगज़ीन के आवरण में प्रकाशित हुई साथ ही सभी का सम्मान भी किया एवं टीवी सीरियल हम लोग फ्रेम नन्हे (अभिनव चतुर्वेदी)।
गीत, संगीत, नृत्य, फैशनशो, कविता, पेंटिंग, नेचुरल होली कलर मेकिंग आदि अनेक विविधताओं और स्वादिष्ट हाई टी के साथ दिल्ली के फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू, द्वारका में आयोजन सम्पन्न हुआ।
0 comments:
Post a Comment