वो
जो मीठी है, खूबसूरत है
छोड़ दो तो पिघलती है
खा लो तो घुल जाती है
अपनी मिठास हमको देकर
हाँ
चॉकलेट सी ही तो है जिंदगी
भर लो मिठास जितनी चाहे
जी भर जी लो ज़िन्दगी इसे
ये ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
Happy chocolate day
प्रीति सुराना
copyrights protected
2778 |
1558 |
0 comments:
Post a Comment