Sunday, 9 February 2020

चॉकलेट सी जिंदगी



वो
जो मीठी है, खूबसूरत है
छोड़ दो तो पिघलती है
खा लो तो घुल जाती है
अपनी मिठास हमको देकर
हाँ
चॉकलेट सी ही तो है जिंदगी
भर लो मिठास जितनी चाहे
जी भर जी लो ज़िन्दगी इसे
ये ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
Happy chocolate day

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment