Sunday, 9 February 2020

अपना घर अपना होता है


घूम  आओ सारा  जहान
सबसे प्यारा है हिन्दुस्तान
सुख शांति प्रेम व आराम
यहीं  हैं अपने  चारों धाम
बस इसीलिए ये लगता है
अपना घर अपना होता है

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment