Tuesday, 18 February 2020

बहाने


वो ज़रा हुनर खास रखते है,
गज़ब का एहसास रखते हैं।

जोश है तेज-तेज उड़ने का,
और होश भी पास रखते हैं।

न खुद रहते उदास बेमतलब,
न अपनों को उदास रखते हैं।

खुश रहे साथ जो रहे उनके,
बस यही ही प्रयास रखते हैं।

'प्रीत' आँसू छुपा सकें सबसे,
वो बहाने पचास रखते हैं।

प्रीति सुराना

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर
    सबके अपने-अपने बहानो की फेहरिस्त और तरीके होते हैं

    ReplyDelete