वो ज़रा हुनर खास रखते है,
गज़ब का एहसास रखते हैं।
जोश है तेज-तेज उड़ने का,
और होश भी पास रखते हैं।
न खुद रहते उदास बेमतलब,
न अपनों को उदास रखते हैं।
खुश रहे साथ जो रहे उनके,
बस यही ही प्रयास रखते हैं।
'प्रीत' आँसू छुपा सकें सबसे,
वो बहाने पचास रखते हैं।
प्रीति सुराना
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteसबके अपने-अपने बहानो की फेहरिस्त और तरीके होते हैं