Thursday, 13 February 2020

दूर जाते हुए

खुद से दूर जाते हुए
मैंने महसूस किया
बहुत आसान है
दूर जाना
एक तरह से
हर वादे, इरादे
जिम्मेदारियों से मुक्ति
कितना कठिन है
पास रहना
साथ रहना
वो भी खुद के
मैं भगौड़ी तो नहीं
मेरी जिम्मेदारियाँ
सपने, वादे, इरादे
सब कुछ मेरे थे
जो किसी ने नहीं 
मैंने खुद से खुद जोड़े थे
फिर पलायन क्यों?
बस
ये समझते ही
मैं लौट आई 
अपने पास
दूर जाते हुए,..!
सुनो!
मैंने ठीक किया न?

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment