#उसने माथा चूम लिया
मैं
बहुत दर्द में थी
पर मुस्कुरा रही थी,
आँखों की नमी
सबसे छुपा रही थी,
बार-बार पलकें झपकती,
बतियाती, नज़रें चुराती!
मुझसे नज़र मिलते ही
अचानक गले लगाकर,
उसने माथा चूम लिया,..!
पिघल गया मेरा वजूद
और
खुशियों का मुखौटा!
हाँ!
मुझसे बेहतर मुझे जानता है वो!
#प्रीति सुराना
वाह!!! 👌👌👌👌👌
ReplyDelete