26वाँ देवधर ट्रॉफी अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट वारासिवनी के फाइनल्स मैच में हरभजन सिंग 'भज्जी' का आना वारासिवनी का यह दिन ऐतिहासिक बना गया।
कुछ देर भज्जी रेस्टहाउस में प्रेसवार्ता के लिए रुके और साथ ही लोगों ने उनके कुछ लम्हे अपने लिए चुरा लिया।
जान सैलाब यूँ उमड़ा कि केवल क्रिकेट के प्रति दीवानगी ही नहीं खिलाड़ियों के प्रति प्रेम का शानदार परिचय मिला।
भज्जी तो फिर भज्जी ही हैं, गुड्डा भैय्या(केबिनेट मंत्री प्रदीप जयसवाल) के जन्मदिन के दिन आना और केक काटते समय बार-बार दिन ये आए गाना जान समुदाय को आल्हादित कर गया।
अगले साल अपने अकादमी की टीम भेजने का वादा करते हुए ये भी कहा कि उनकी सोच के परे था वारासिवनी या ये नज़ारा और इतना प्यार।
सैल्यूट #हरभजनसिंह!



0 comments:
Post a Comment