Saturday, 15 February 2020

खुद से वादा करो

#कड़वा 
मगर सच है ये
खोट देखने वालों को
न नीयत दिखती, 
न मेहनत,..
जीवन को कितना भी 
सादा करो।
आज 
खुद से वादा करो
ये इरादा करो
लोगों का काम है कहना, 
उनको कहने दो,..
सुनो कम
कर्म ज्यादा करो।

#प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment