Thursday, 31 October 2019

"राष्ट्रीय एकता दिवस"

शत शत नमन

टुकड़ों को जोड़ बनाया एक अखंड भारत,
तब ‘सरदार’  कहलाए  वल्लभ भाई पटेल।

"राष्ट्रीय एकता दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएँ।

अन्तरा शब्दशक्ति

1 comment:

  1. पटेल जी ने हमें कितना सुंदर और अखण्ड भारत दिया है
    राष्ट्रीय एकता दिवस पर "हम सब एक हैं और रहेंगे" का प्रण लें।
    यहाँ स्वागत है 👉👉 कविता 

    ReplyDelete