Wednesday, 30 October 2019

जरुरी होता है कभी कभी

अच्छा बनने के लिए हाँ-हाँ करके
चुप रहना और करना यानि सिर्फ सहना है
हालात हाँ के न हो तो बुराई ही सही
पर जरुरी होता है कभी कभी न कहना।

प्रीति सुराना

1 comment:

  1. ना कहने की हिम्मत बहुत कम लोगों में है।
    सुंदर व सार्थक।
    यहाँ स्वागत है 👉👉 कविता 

    ReplyDelete