Tuesday 11 June 2019

शानदार रहा अन्तरा शब्दशक्ति का दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन।

शानदार रहा अन्तरा शब्दशक्ति का दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन।

दो दिनों में देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि से आए हुए रचनाकारों का ऐतिहासिक आयोजन वारासिवनी (मप्र) में सम्पन्न हुआ।
तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम साहित्य समाज मित्रता और परिवार के समिश्रण की तरह सहिष्णुता और सौहार्द्र से परिपूर्ण रहा।
प्रथम सत्र में (1 जून 2019 दोपहर 1 बजे से 4:30 बजे तक) नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, प्रखर वक्ता एवं कवि नरेंद्र अटल (महेश्वर), समकित सुराना, संजय रूसिया, राकेश बौड़ाई, कीर्ति वर्मा, पिंकी परुथी, ब्रजेश विफल के आतिथ्य एवं अलका चौधरी के संचालन में, परिचय एवं परिचर्चा के रूप में सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात सभी गौशाला भ्रमण के लिए गए।
द्वितीय सत्र (1 जून2019 शाम 7:30 से 12:30 तक) बहुत ही अनूठा था। मंचपर एक साथ सात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बख्शीश दुबे (गायनकोलोजिस्ट), बिलासपुर, डॉ. गुरजीत रैखी(गायनकोलोजिस्ट), संगरूर, डॉ. सुनीता सिन्हा (सर्जन) दिल्ली, डॉ. संतोष बंसल (फीजिशियन) दिल्ली, डॉ. अमिता वर्मा (गायनकोलोजिस्ट) भोपाल, डॉ. प्रीति राठौर (गायनकोलोजिस्ट) रायपुर, डॉ अर्चना लोकरे(गायनकोलोजिस्ट) बालाघाट उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथि सत्कार के बाद साहित्यिक, पारिवारिक एवं बचपन के अभिन्न मित्रों को 'दोस्ती है जिंदगी' का स्मृति चिन्ह भेंट करने के पश्चात नरेंद अटल जी के संचालन में रात 12:30 बजे तक काव्य गोष्ठी चलती रही।
तीसरा सत्र (2 जून 2019 सुबह 11:30 से 2:30 तक) आ. दिनेश देहाती के संचालन में आ. प्रदीप जायसवाल (केबिनेट मंत्री) आ. योगेंद्र निर्मल (भूतपूर्व विधायक), आ. नंदकिशोर जी सुराना (अध्यक्ष-जैन श्वेताम्बर श्री संघ वारासिवनी), आ. सोहन वैद्य (वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार), डॉ. भारती सुराना (संरक्षक- अन्तरा शब्दशक्ति संस्था), डॉ रामकुमार वर्मा(वरिष्ठ नागरिक), आ. विनोद कोचर(वरिष्ठ नागरिक), आ. ज्ञानचंद जी बाफना (वरिष्ठ साहित्यकार की उपस्थिति में 70 पुस्तकों का विमोचन एवं 70 अन्तरा शब्दशक्ति साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान। अन्तरा शब्दशक्ति 11 गौरव सम्मान। अन्तरा शब्दशक्ति डॉ भारती वर्मा बौड़ाई को अन्तरा शब्दशक्ति भूषण सम्मान। 7 अन्तरा सहयोगी सम्मान के भव्यतम रूप में सानंद सम्पन्न हुआ। केबीनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित सभी अतिथियों में शुभकामना वक्तव्य दिया। उत्तम भोजन एवं आवास सुविधाओं के साथ अभूतपूर्व प्रेमपूर्ण वातावरण में अन्तरा शब्दशक्ति का आयोजन, आयोजक प्रीति-समकित सुराना द्वारा आयोजित, संयोजित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साहित्यकारों और पारिवारिक मित्रों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों सहित लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही।
डॉ प्रीति सुराना ने अन्तरा-शब्दशक्ति के तीनों सत्रों में स्वागत भाषण में अन्तरा शब्दशक्ति की सम्पूर्ण गतिविधियों एवं संस्था के पंजीकरण की जानकारी दी। प्रीति-समकित सुराना ने मानवीय स्वभाव या परिस्थितिजन्य कमियों या त्रुटियों के लिए क्षमायाचना एवं सभी को विशिष्ट आयोजन में पधारने हेतु आभार व्यक्त किया।

0 comments:

Post a Comment