Thursday, 21 June 2018

हमारा योग, सुखद संयोग!

सुनो!!
योग यानि जुड़ना
योग
मन से जुड़े तो मनोयोग
अच्छाई से जुड़े तो सुयोग
विरह से जुड़े तो वियोग
आरोपों से जुड़े तो अभियोग
साथ से जुड़े तो सहयोग
हठ से जुड़े तो हठयोग
तुम से जुड़े तो प्रयोग
मुझसे जुड़े तो प्रेमयोग
और
हम दोनों से जुड़े तो
सुखद संयोग
ये सुख दिनचर्या से जुड़ा रहे
ताकि रहे हमारा जीवन
सफल, सहज और निरोग
है ना!!!

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment