दर्द समंदर जितना गहरा
आंखों पर पलकों का पहरा
भीतर भीतर घुटते रहते
अपनी पीड़ा किस से कहते
मुसकानों की ओट लिए है
अब आंसू कोरों पर ठहरा
दर्द समंदर जितना गहरा
आंखों पर पलकों का पहरा
बातें अपनों से कहनी थी
बातें अपनों की सुननी थी
जिसको भी आवाज लगाई
हर अपना था गूंगा बहरा
दर्द समंदर जितना गहरा
आंखों पर पलकों का पहरा
यूं तो सब कहते अपने है
उनसे ही टूटे सपने हैं
अपनी अपनी ढफली बाजे
काले मन पर रंग सुनहरा
दर्द समंदर जितना गहरा
आंखों पर पलकों का पहरा
प्रीति सुराना
0 comments:
Post a Comment