Wednesday, 30 November 2016

व्यर्थ के सौदे

कुछ रिश्तों को इस जीवन में
तन मन धन से बनते देखा,
प्रेम प्रीत हैं व्यर्थ के सौदे
खुद को और बिखरते देखा,
जब भी तौला आत्मतुला पर
कुछ आभासी  रिश्तों को,
स्वार्थ नहीं था कुछ भी उनमें
बस अंतस से जुड़ते देखा।

प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment