Tuesday 26 July 2016

आस्तीन का सांप

माना
आस्तीन में पलने वाले सांपों के डर से
तुमने आधुनिकता के बहाने
बिना आस्तीन के कपडे पहनने शुरू कर दिए,..
और
तुम्हारी इसी आधुनिकता ने तुम्हे
भीड़ से अलग
सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया,..
पर
कहीं ऐसा तो नहीं
इसी भीड़ में तुम्हारे आसपास ही
कोई अज़गर पल रहा हो,..
सुना है
अजगर डसता नहीं
निगल लेता है
पूरा वजूद,..
और
विष को जितना समय लहू में घुलने में लगता है
उससे भी कम समय में अजगर के पेट का तेज़ाब
पूरे अस्तित्व को जलाकर रख देता है,..
सुनो
थोड़ा संभलकर रहना
सांप और अजगर ही विषैले नहीं हैं
जाने भीड़ में जाने कौन खंजर लिए चल रहा हो,..
वैसे भी
आधुनिक युग है
जिसमें चलन है आज कल
विश्वास के सरेआम क़त्ल हो जाने का,... प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment