Tuesday, 13 November 2012

प्यार के बादल


उन्हे मना तो लिया,
पर वो रूठे क्यूं थे पता नही,..
जो बता देते तो
हम वो खता 
दोबारा न दोहराते,.
जो खता न दोहराते,... 
तो वो फिर न रूठते,
न हम मनाते,
फिर ये प्यार के बादल भी, 
इतने ना गहराते,....प्रीति सुराना

0 comments:

Post a Comment