Monday, 12 December 2011

स्वाधीनता दिवस


हम इस चमन के नन्हे फूल,
हमसे गुलशन गुलज़ार है,...
भारत हमारा देश है,
इस मिट्टी से हमको प्यार है,...
बापू,भगत,शास्त्री जैसे,
शहीदों की मज़ार है,...
आज उन्ही की याद में,
स्वाधीनता दिवस त्यौहार है,...
खुद के अधीन हुए हम,
पराधीनता छोड़कर,...
इसीलिए तो देश का,
आदर्श केवल प्यार है,....
आज उन्ही की याद में,
स्वाधीनता दिवस त्यौहार है,...
भारत हमारा देश है,
इस मिट्टी से हमको प्यार है,.......प्रीति

0 comments:

Post a Comment