Monday, 12 December 2011

विदाई


विदाई के साथ दे रहे हैं तुम्हे,

शुभकामनाओं का उपहार,..

प्रेम के सोपानो पर चलो,

तुम्हे मिलेगा नव संसार,...

धीमे धीमे कदमो से चलकर,

पहुंचो तुम ऊंचाई पर,..

उन्नति तुम्हारे कदम चूमे,

उन्नत रहो तुम जीवन भर,..

तुम्हारी आंखों में हैं सपने,

और सजे हैं कई अरमां,..

खुशियां जीवन में मिले,

तुम्हारी बाहों में हो आसमां,..

हम सबके दिलों में है,

यही कामना,यही तमन्ना,..

तुम्हारे जीवन की बगिया मे,

सदा खिले खुशियां ही खुशियां,.......प्रीति

0 comments:

Post a Comment