Friday, 26 March 2021

सारा समुंदर मेरा है

मेरी आँखों में 
सुनहरे ख्वाब पलते थे
पूरे होने को
हरदम मचलते थे
समय की धारा में
डूब गए कुछ ख्वाब
कुछ ख्वाब आँसुओं में
खुदकुशी कर बैठे
अंतिम क्रिया उन ख्वाबों की
हुई मेरी ही भावनाओं के सागर में
विघटित अस्थियों ने कर दिया
खारा मेरे अंतर्मन के शुद्ध जल को
अब कह सकती हूँ
इन्ही आँखों की कसम
मेरी आँखों में तैरता
सारा समुंदर मेरा है।

डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment