मार्च 2020 में लंदन रिकॉर्ड अनाउंस हुआ था, 5 अगस्त को ऑनलाइन सम्मान पत्र भेजा गया था। एक सप्ताह पहले संतोष शुक्ला जी का इनविटेशन मिला कि 1 मार्च 2021 को आयोजन में गोल्ड अडिशन का सम्मान आपको मिलना है, जिसमे मुझे पहुँचना ही है। क्योंकि बहुत लेम समय से ये पेंडिंग है।
स्वास्थ्य के कारण सोचा तन्मय सम्मान ले ले मेरी जगह पर तिथि भल्ला जी और संतोष सर दोनों ने ही कहा कि आप आइए।
स्विट्जरलैंड से WBR की अध्यक्ष पूनम जेज़लर, यूरोप से व्यवसायी विली जेज़लेर, WBR इंग्लैंड के चैयरमैन डॉ दिवाकर शुक्ल, जस्टिस रमेश गर्ग आसाम, रमेश गर्ग IPS, सांसद लालवानी जी एवं अन्य बहुत सारे विशेष अतिथियों के बीच इंदौर में सफल आयोजन में सम्मिलत होना सौभाग्य की बात है। वो भी अपने बच्चों के साथ,..!
Thanks ALMA परिवार एवं WBR परिवार। अविस्मरणीय दिन रहा 1 मार्च 2021। विधि, तन्मय, राघव, पुष्पेंद्र का विशेष आभार क्योंकि तुम सब हाथ थामे रहे तब जाकर मैं चल सकी अन्यथा पैर की चोट पहली रुकावट थी इस कार्यक्रम में पहुंचने की🙏🏼 THANKS & LOVE YOU ALL.
झलकियाँ फ़ोटो में,....!
डॉ प्रीति समकित सुराना



0 comments:
Post a Comment