Sunday, 3 January 2021

#HappyBirthdayWishes DR CHACHI



संरक्षक अंतरा-शब्दशक्ति प्रकाशन एवं संस्था  
डॉ भारती सुराना को पूरे अन्तरा-शब्दशक्ति परिवार की ओर से जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

दोस्तों से बड़ा कोई डॉ. नहीं होता,
क्योंकि मिटा देता है वो मन का हर विषाद,
और जब खुद डॉ. आपका दोस्त हो,
तो मानो तन-मन की सुरक्षा के लिए है
ईश्वर से मिला हुआ प्रसाद।

थैंक्स चाची, 
मेरे जैसी दोस्त, बहू और पेशेंट के साथ हमेशा-हमेशा आशीर्वाद बनाए रखने के लिए।

डॉ प्रीति समकित सुराना
संस्थापक
अन्तरा शब्द शक्ति

0 comments:

Post a Comment