मेरे जीवन का सबसे बड़ा पद,
सम्मान और खुशी तुम हो
यूँ तो सब कुछ मिला
मिलता चला गया
कुछ खोया भी
मन रोया भी
पर वो पल
जिसमें तुमने हमारी जिंदगी में नन्हे कदम रखे
वो जिंदगी का सबसे अनमोल पल था
तुम्हारे कदमों की थाप मैंने अपने भीतर महसूस की
तो तुम्हारे पापा ने एक-एक पल
मेरे अंदर तुम्हारी हर एक हलचल को महसूस करके जीया
लोग कहते हैं बच्चे का जन्म हुआ
पर सच तो ये भी है
कि मम्मी-पापा का जन्म भी तो उसी पल में हुआ!
तुम्हारी आस, साँस और विश्वास के सारे तार
हम दोनों की धड़कनों से जुड़े हैं
थैंक यू
मम्मी पापा को जन्म देने के लिए
हैप्पी बर्थ डे टू यू 'तनु'
हमें तो विधाता ने दी
तुम्हारे लिए
जयति-जैनम के रूप में दुगनी खुशियाँ,
उन दोनों के प्यारे भैय्या को भी
ढेर सारा प्यार,...!
हम सब का साथ हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार
सभी को तुमसे जुड़े हर रिश्ते के जन्मदिन की बधाई बार-बार!
डॉ प्रीति समकित सुराना
बहुत सुन्दर
ReplyDelete