Sunday, 8 November 2020

एक्सपर्ट एडवाइस

करती हूँ बातें 
हर मिलने वाले शख्स से
सुनती हूँ सलाह सबकी
लेती हूं मशविरा भी
पर सच कहूँ
जब लेना होता है 
अंतिम निर्णय
या चाहिए होती है
किसी विशेषज्ञ की सलाह
(एक्सपर्ट एडवाइस)
तो करती हूँ 
खुद से बातें
क्योंकि
वास्तविकता यही है
मेरी 
अच्छाई/बुराई
गुण/अवगुण
भला/बुरा
जरूरत/कमी
खुशी/गम किसलिए है आँखों में नमी,
मुझसे ज्यादा
मुझे कोई नहीं जानता
कड़वा मगर सच,..!
(मुहावरों और कहावतों की किताब पलटते हुए थोड़ा स्वाध्याय, थोड़ा चिंतन,...अभी-अभी)

डॉ प्रीति समकित सुराना

2 comments: