Thursday, 6 August 2020

तीन काम जो कभी समय पर नहीं होते


1.

जब भी
मेरा अच्छा समय आता है
उस समय का अच्छा उपयोग
समय पर नही हो पाता।
2.
जब भी
मेरा बुरा समय आता है
धीरज का महत्व जानकर भी
समय और धीरज नहीं रख पाती।
3.
समय अच्छा-बुरा आता है क्रम से
पर अच्छे-बुरे समय का आना-जाना
सही समय पर नहीं समझ पाती।

मैं देर करती नहीं, देर हो जाती है।
मेरे जागने से पहले,
हाय ये मेरी किस्मत सो जाती है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment