Wednesday, 5 August 2020

है यह एक ऐतिहासिक दिन

रोशन  आज  घरद्वार   किया
मानो   हो  आज  ही  दीवाली
कुछ  अनोखी सी जगमग थी
हर  दीप की लौ थी मतवाली
राम मंदिर का शिला विन्यास
है  यह  एक ऐतिहासिक दिन
राम  ही  लेकर आएंगे वापस
जग में हरियाली और खुशहाली।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment