कौन कहता है
उनमें प्यार नहीं होता
जो दूर दूर रहते हैं
धरा-गगन
बादल-पवन
निशा-विहान
संध्या-सूरज
चाँद-सितारे
नदी के दो किनारे
ये सारे हैं उदाहरण
फिर सोच भी कैसे लिया
कि
हम नहीं है तुम्हारे?
(बस हैं जरा आजकल, सोशल डिस्टेंसिंग के मारे)
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment