बेटियों से ही है
रौनकें
यकीन न हो तो
जयति, भवि, विनती,
विधि, साक्षी, रुचि,
सलोनी, सेजल, मावा,
रीता, प्रीति, भावना,
आभा, बबिता, नम्रता,
दीपा, निशा, उषा,
रश्मि, शुचि, खुशबू,
कृति, रुपल, नेहा,
स्नेहा, स्वर्णा, संस्कृति,
निकिता, ऋषिता, आशा,
ममता, सरिता, मंजू,
सोनल, मौली, गुनगुन,
काजल, मोनिका, दीप्ति,
वसुधा, सृष्टि, प्रकृति,
कायनात, चाँदनी, कविता,
खुशी, मुस्कान, जन्नत,
परिधि, सीमा, रक्षा,
राखी, मन्नत, दुआ,
ज्योति, पूजा या प्रार्थना,
किसी भी नाम से पुकार कर देखो
यकीनन
याद किसी बेटी की ही आएगी,..!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment