Monday, 3 August 2020

राज्यमंत्री रामकिशोर नानू कावरे (आयुष और जल संसाधन मंत्री) का गृह आगमन।

राज्यमंत्री रामकिशोर नानू कावरे (आयुष और जल संसाधन मंत्री) का गृह आगमन।

राज्यमंत्री रामकिशोर नानू कावरे (आयुष और जल संसाधन मंत्री) आज वारासिवनी गौशाला में लाए गए गौवंश के दर्शनार्थ पहुंचे तत्पश्चात हमारे निवास पर पहुँचे। उनके साथ विशाल संचेती, अशोक कोचर, गौरव संचेती, सौरभ संचेती, तन्मय सुराना, जैनम सुराना, पापाजी, चाचाजी, समकित, अभिषेक भवि-भव्य, जयति एवं कई अन्य लीग भी उपस्थित रहे। मम्मी जी ने तिलक निकाल कर स्वागत किया, समकित सुराना व अभिषेक सुराना ने शाल श्रीफल से सत्कार किया।
राज्यमंत्री नानू कावरे जी ने तन्मय और जैनम को बहुत साधुवाद और आशीर्वाद दिया। उन्होंने जयति और भवि से राखी भी बंधवाई। सद्कार्य से जुड़े रहने हेतु पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment