Thursday, 20 August 2020

गोताखोर


मेरे मन में रहना,
डूबना, तैरना, उतरना
बखूबी जानते हो तुम
ये भला मुझसे बेहतर कौन समझेगा?
पर सुनो!
मन के मोती
चुनकर लाने के लिए
उतरना पड़ता है
मन की गहराई में
कुशल गोताखोर की तरह,
हाँ!
जानती हूँ
ये इतना आसान भी नहीं है
है न!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

1 comment: