मन में कोई खाली कोना
जरूरी है क्या?
मन के कोने में यादों को बोना
जरूरी है क्या?
जो भी पाया है उसे खोना
जरूरी है क्या?
कुछ खो कर जख्मी होना
जरूरी है क्या?
जख्मों को अश्कों से धोना
जरूरी है क्या?
रोज-रोज रोकर ही सोना
जरूरी है क्या?
जिसे परवाह न हो उसके लिए रोना
जरूरी है क्या?
कोई याद, जख्म, दर्द, आँसू दे जाए
उसका मन के कोने में होना जरूरी है क्या??
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment