तुम्हारा दिल से आभार
क्योंकि तुमने ही सिखाया
भूल जाना बुरा क्या था
याद रखना अच्छा क्या है
तुमने ही बताया
सही ये है
कि
जैसा व्यवहार चाहते हो
वैसा व्यवहार करो
तुमने समझाया
कथनी और करनी का एक होना
जीवन को कितना सहज कर देता है।
आभार सुकून तुम्हारा
तुम्हे पाने के बहाने जीवन ने पढ़ाए कई पाठ
तुम जब जब मिलते हो
हौसला और कुछ करने का जज्बा साथ लाते हो
आभार तुम्हारा सुंदर उपहारों के लिए,..!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment