मित्र
सबसे बेहतर मार्गदर्शक होते हैं,
क्योंकि
उन्हें आपको सही-गलत कहते हुए,
रिश्तों के खो देने का डर नहीं होता,
ये रिश्ते
विश्वास की नींव पर टिके होते हैं
जिसपर कभी भी
संदेह की दीवारों से बना घर नहीं होता।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
copyrights protected

0 comments:
Post a Comment