Thursday, 2 July 2020

मैं बहुत खुश हूँ

मैं बहुत खुश हूँ
इसलिए नहीं कि
कह दी मन की बात
बल्कि खुश हूँ इसलिए
कि अपनों ने सुन ली
मेरे मन की बात,
रहेंगे साथ,
थामे हाथ,
समझते जज़्बात
आभासी दुनिया की सच्ची मुलाकात,...!
मिलते रहेंगे ये वादा
स्नेहसिक्त नमन के साथ!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment